0 वीरभूमि महाविद्यालय के 37वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का पुरुस्कार वितरण कि साथ हुआ समापन
शुभ न्यूज महोबा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय 37वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन छात्रा वर्ग की कबड्डी, खोखो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने दमखम के जरिए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। समारोह के समापन अवसर के मुख्य अतिथि कानपुर धाम मंडल लेफ्टि प्रो सुशील बाबू रहे, जिन्होंने खेल का महत्व बताया। दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर छात्र वर्ग में नरेंद्र कुमार व छात्रा वर्ग में रिया ने चैम्पियनशिप जीती, जिन्हें मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आखिरी दिन संपन्न हुई कबड्डी प्रतियोगिता में रिया और छात्रा की टीम ने विरोधी टीम को हराकर बाजी मारी। खोखो प्रतियोगिता में शिवानी और आकांक्षा की टीम ने जीत दर्ज की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से छात्रों का संपूर्ण विकास होता है, खेलकूद में हार जीत का महत्व नहीं है बल्कि खेल भावना से खेल खेलने का महत्व है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए उसी का परिणाम है कि इस महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षाओं में विश्वविद्यालय टॉपर के रूप में तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल है।
अंत में चैम्पियनशिप जीतने वाले छात्र छात्राओं का नाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता में आयोजित खेलों में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर बालक वर्ग में नरेंद्र कुमार ओर छात्रा वर्ग में रिया को चैम्पियनशिप चुना गया। मुख्य अतिथि ने सभी चैम्पियनों के अलावा अन्य विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार पांडे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्रीडा प्रतियोगिता के संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डीके खरे, डॉ. शक्ति सक्सेना, डॉ. एसएस राजपूत, डॉ. सोवित गुप्ता, डॉ. राम बिहारी पांडे, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. अनवर आलम, विशाल सिंह, शैलेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में नरेंद्र व छात्रा वर्ग में रिया बनी चैम्पियन
November 21, 2025
Tags

