टीकमगढ़। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में तथा टीकमगढ़ से जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह बुंदेला के नेतृत्व में आगामी 09 नवम्बर 2025 को जंतर मंतर, नई दिल्ली में पुरानी पेंशन योजना ओपीएस की बहाली के समर्थन में एक ऐतिहासिक एवं विशाल जनआंदोलन आयोजित किया जा रहा है।
इस आंदोलन में मध्यप्रदेश के लाखों शिक्षक सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। आंदोलन का उद्देश्य यह संदेश देना है कि पुरानी पेंशन बहाली अब केवल मांग नहीं, बल्कि कर्मचारियों का अधिकार और अटल संकल्प बन चुकी है।
इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में ऑल इंडिया NPS एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में देशभर के सभी राज्यों और विभागों के कर्मचारी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दिल्ली का जंतर मंतर इस दिन कर्मचारियों की एकजुटता, संघर्ष और पुरानी पेंशन के प्रति उनके दृढ़ निश्चय का प्रतीक बनेगा।
प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने कहा—
> “अब समय आ गया है कि हम अपनी पुरानी पेंशन के हक के लिए एकजुट होकर सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करें। यह आंदोलन कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा और सम्मानजनक सेवानिवृत्ति की गारंटी का प्रतीक बनेगा।”
जिला संयोजक शिवम शर्मा ने कहा टीकमगढ़ जिले से सैकड़ों शिक्षकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली की तैयारी कर ली है। ओपीएस अब सिर्फ एक मांग नहीं है यह हर उस कर्मचारी का अधिकार है जो ओपीएस से वंचित है।
संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी जगदीश रजक सहित समस्त पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों से दिल्ली जाने की अपील की है ।
!! शुभ न्यूज़ टीकमगढ़ !!
मो +91 9424573863 !!

