0 बैंक मित्र गांव जाकर किसानों को नहीं देते योजनाओं की जानकारी
शुभ न्यूज महोबा। ग्रामीण बैंक शाखा ननौरा के प्रबंधक ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने और बिना लेनदेन के केसीसी कार्ड न बनाए जाने के विरोध में बैंकों के कस्टमरों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवई किए जाने की मांग की है, जिससे बैंक में ग्राहकों की संख्या बढ़ सके और ग्रामीणों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी मिले।
क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ग्रामीणों को बैंक में आने वाली किसानों से संबन्धित योजनाओं की जानकारी के लिए रखे गए बैंक मित्र कभी भी गांव में जाकर किसानों को योजनाओं की कोई जानकारी नहीं देते हैं बल्कि बैंक में प्रबंधक के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं। ज्ञापन में बताया कि प्रबंधक द्वारा बुजुर्ग खाताधारकों से भी ठीक से बातचीत नहीं की जाती है, बल्कि उल्टा उन्हें हड़काया जाता है, जिससे बुजुर्ग भी बैंक की अव्यवस्थाओं से खासा नाराज हैं।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि बैंक से लोन के लिए आने जाने वाले ग्रामीणों का बिना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या बैंक मित्रों से मुलाकात किए बिना न तो लोन स्वीकृत होता है और न ही केसीसी कार्ड बनता है। ज्यादातर किसान केसीसी कार्ड के लिए महीनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन काम न होने पर शुक्रवार को नाराज खाताधारकों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप सुल्लेरे, कालीचरन, राजकुमार, नीतू अहिरवार, रामऔतार, भानुप्रताप सहित तमाम खाताधारक मौजूद रहे।
बैंक प्रबंधक की खाताधारकों ने क्षेत्रीय प्रबंधक से की शिकायत
November 14, 2025
Tags

