0 नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांव पर संजरी इंटर नेशनल स्कूल में हुआ कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिला नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान एवं नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. तनवीर कौसर की अध्यक्षता में मंगलवार को संजरी इंटर नेशनल सीनियर सकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से रूबरू कराते हुए उनके बचाव की जानकारी देकर जाग्ररूक किया साथ ही सभी लोगो को नशा मुक्ति के प्रति शपथ दिलाई।
कार्यक्रम डॉ. तनवीर ने नशे को परिभाषित करते हुए कहा कि नशा तब होता है जब आप शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं जो आपके मस्तिष्क के कार्य करने के तरीके को प्रभावित करते हैं। यह आपकी मानसिक क्षमताओं, मनोदशा और समन्वय जैसे तत्वों को प्रभावित करता है। कहा कि नशे के परिणाम व्यापक होते हैं, जो एक व्यक्ति के जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित करते हैं और इसका असर उनके परिवार और समाज पर भी फैलते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को नशे से दूर रहकर सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किए जाने की शपथ दिलाई।
केंद्र की काउंसलर नीलू चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में शराब, गांजा के नशे की समस्या बढ़ती जा रही है। विशेष तौर पर युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। यह नशा हमारी युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि पूरे देश को कमजोर कर रहा है। जिस पर केंद्र और प्रदेश की सरकार अभियान चलाकर राष्ट्र की मुख्यधारा से आमजन को जोड़ने के लिए नशे से दूर करने की कोशिश में जुटी है, जिसके तहत जिले में नशे की लत से परेशान शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए संचालित जिला नशा मुक्ति केंद्र वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने सभी लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। इस मौके पर केंद्र के प्रोजेक्टर मैनेजर, मधुकर सिंह, सुपर वाइजर अर्चना चतुर्वेदी, नर्स ऊषा कालेज प्रबंधक मोहम्म शमी, प्राधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, मेघा, सोनिया, फातिमा सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
