0 वीरभूमि महाविद्यालय में विश्व धरोहर सप्ताह पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीपेश प्रथम
शुभ न्यूज महोबा। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई झांसी के तत्वाधान में बुधवार को वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर छाया चित्र प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही छात्र-छात्राओं में हमारी धरोहर हमारा गौरव विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम स्थान छात्र दीपेश खरे ने प्राप्त किया।
विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि हमें अपने आसपास के ऐतिहासिक धरोहर को प्रचारित करने की आवश्यकता है, यदि हम अपने आसपास के किसी ऐतिहासिक धरोहर पर जाते हैं तो उसे हमें सोशल मीडिया पर आवश्यक पोस्ट करना चाहिए, क्योंकि ऐतिहासिक धरोहर हमारी संस्कृति की पहचान है। कहा कि ऐतिहासिक धरोहर से संपूर्ण भारत संपन्न है और इन स्थलों को पर्यटकों को आकर्षित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि महोबा आल्हा ऊदल की नगरी है इसे पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई के प्रमुख डॉ. राजीव कुमार त्रिवेदी ने भारत के 44 विश्व धरोहर स्थलों एवं स्मारकों का सचित्र व्याख्यान किया।
कार्यक्रम के मौके पर छात्र छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र दीपेश खरे ने पहल स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर बीए फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा सोनम द्विवेदी रही, वहीं बीएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अंजलि चतुर्वेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लगाई गई छाया चित्र प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में डॉ. सोवित कुमार गुप्ता, पुरातत्व इकाई झांसी के रमेश कुमार श्रीवास, सुशील चतुर्वेदी, अभिषेक परिहार, महेंद्र कुमार, अरविंद वर्मा, सत्यम का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. डीके खरे, डॉ. एसएस राजपूत, डॉ. शक्ति सक्सेना, डॉ. अनवर आलम, शैलेश तिवारी, प्रो. रामबिहारी पांडेय, डॉ. केसी वर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डॉ. संतोष कुमार पांडेय ने किया।



.jpeg)