0 यातायात नियमों का पालन करने की यातायात प्रभारी ने दिलाई शपथ
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर” के तहत जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत सोमवार को प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने प्राइवेट बस स्टैण्ड पहुंचकर वहां उपस्थित बस चालकों एवं परिचालकों के अलावा बाइक सवारों व आम जन को एकत्रित कर उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर सभी चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई, तथा उन्हें यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए।
शहर के प्राइवेट बस स्टाप पर चलाए गए अभियान के तहत यातायात प्रभारी ने कहा कि बस चालक नियमों की अनदेखी न करे और मुसाफिरों को उनके गन्तव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाएं। कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनकर ही सफर करें, जिससे दुर्घटना होने पर चुटहिल होने की सम्भावना को कम किया जा सके साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय चालक और अन्य लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, जो आपको सुरक्षित रखने का काम करती है। बताया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है। य
यातायात जागरूकता कार्यक्रम दौरान पंपलेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों के बावत जानकारी दी साथ ही नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील भी की गई। इस मौके पर बस चालकों व परिचालकों को वाहनों पर सर्दी का मौसम देखते हुए रिफलेक्टर भी लगाए जाने की सलाह दी, जिससे रात के समय सामने से आने वाले वाहन को रिफलेक्टर पर लाइट पड़ते ही देखा जा सके और आसानी से क्रासिंग कर सके। यातायात प्रभारी ने बताय कि यातायात माह नवम्बर-2025 दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
