शुभ न्यूज महोबा। भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान टीम ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति से रूबरू होते हुए अनुशासन और गतिविधियों का अवलोकन किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान टीम ने कक्षाओं, विभागों और अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के मौके पर छात्राओं ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया।
विद्या भारती की वार्षिक निरीक्षण योजनानुसार भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की टीम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुंची। वार्षिक निरीक्षण दौरान टीम ने विद्यालय के विभागों, लेखा जोखा और उपस्थित पंजिका के साथ कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षण और छात्र संसद कन्या भारती, अनुशासन और विद्यालय की गतिविधियों को टीम ने जाना। इससे पहले निरीक्षक टीम में आए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता व विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया, इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं की वंदना भी कराई गई।
शास्त्री नगर बांदा के विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती योजनानुसार वार्षिक निरीक्षण कराया जाता है, जो शिक्षण पद्धति, छात्रों को ज्ञानार्जन कराने की एक व्यवस्थित प्रक्रिया है। कार्यक्रम में महेश मिश्रा प्रवक्ता अंग्रेजी ने बताया कि सफलता तब आती है, जब मेहनत और लगन का सही मिश्रण हो। सफलता पाने के लिए कार्य करने होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता महेश मिश्रा, रसायन विज्ञान प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह और कार्यालय प्रभारी गुलाब चंद्र के साथ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य जयनारायण, संगीताचार्य जगप्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।


