0 अक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को पकड़कर धुना, पुलिस ने छुड़कर लिया हिरासत में
शुभ न्यूज महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद घबराये चालक ने तेज रफ्तार से डंपर भागने के चक्कर में पहले खड़ी कार को टक्कर मार दी और फिर एक दुकान में घुस गया। घटना के बाद आसपास ढाबो व दुकानों में मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचन पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के सुभाषनगर निवासी राजाबाबू (27) पुत्र कालका प्रसाद कबरई क्षेत्र की नई मंडी स्थित आरजेएस क्रशर में मजदूरी करता था। प्रतिदिन की तरह शनिवार को वह बाइक से काम पर गया और देर शाम काम से लौटने के बाद कानपुर सागर हाईवे 86 पर विजय सागर पक्षी बिहार के समीप बने अपना रसोई ढाबे में पहुंचकर खाना खाया और थोड़ी ही दूर पर बाइक को खड़ा करने के बाद एक दुकान से पान गुटखा खाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट कर जाने लगा, तभी सामने से आ रहे डंपर ने युवक को बाइक सहित कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई साथ ही बाइक भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुन आसपास ढाबों में खाना खा रहे लोग अपनी जगह से बाहर निकलकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।
लोगों की भीड़ को आता देख चालक घबरा गया और तेज गति से डंपर भागने लगा और थोड़ी दूर पर एक गैरज के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारते हुए एक दुकान में घुस गया, जिससे कार व दुकान भी क्षति ग्रस्त हो गई। इतने में लोगों ने चालक को पकड़कर डंपर से बाहर निकालकर लात घूंसो से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस को बुलाया गया, जिसने किसी तरह चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया। पुलिस ने डायल 112 के जवानों से अभद्रता करने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

