0 लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
शुभ न्यूज महोबा। शासन ने प्रत्येक रविवार सरकारी कार्यालयों, भवनों आदि जगहों पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किए जाने के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, जिसके तहत रविवार को समाज कल्याण अधिकारी शशिकांत सिंह के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों ने समाज कल्याण विभाग के संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास व बाबू जगजीवन राम छात्रावास में सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान किया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को श्रमदान कर अपने आसपास फैली गंदगी को दूर करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया।
समाज कल्याण विभाग के लोगों ने छतरपुर रोड पर कम्युनिटी गार्डन के समीप स्थित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास अभियान की शुरूआत करते हुए श्रमदान किया। श्रमदान दौरान समाज कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारियों ने परिसर उगी घास को अलग किया और इसके बाद झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्र कर कूडेदान में डाला। इसके बाद मैदान में पड़े पत्थरों को भी हटाकर एक तरफ सही ढंग से रखा, जिससे किसी भी आने जाने वालो को चोट न लग सके और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ा। इसके बाद विभाग की टीम ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास में भी सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रमदान के मौके पर समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत हर नागरिक की जिम्मेदारी है; हमें अपने घर, कार्यस्थल और आसपास सफाई रखनी चाहिए। कहा कि कचरा इधर उधर फेंकने की बजाय कूड़ेदान का उपयोग कर उसमे डालना चाहिए। कहा कि आसपास सफाई रहने से बीमारियों का खतरा भी कम रहता है। सफाई अभियान के बाद समाज कल्याण अधिकारी ने छात्रावासों के सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया के साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही वहां के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रधान सहायक, लक्ष्मीकांत दुबे प्रभारी अधीक्षक छात्रावास शेख नदीम ग्राम विकास अधिकारी पीयूष सचान व संवासी छात्रावास द्वारा श्रमदान किया गया।
समाज कल्याण विभाग की टीम ने छात्रावासों में चलाया सफाई अभियान
December 21, 2025
Tags
