शुभ न्यूज महोबा। रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यातायात माह नवम्बर-2025 का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। समारोह दौरान जीजीआईसी एवं ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों ने उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता से परिचित कराया। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षित यातायात के लिए शपथ भी ग्रहण की। कार्यक्रम के समापन पर डीएम एवं एसपी ने पुलिस लाइन से बाइक यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों से होकर गुजरी। रैली के दौरान पंपलेट एवं बैनरों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात माह के समापन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने गोल्डन आवर के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद पहले एक घंटे में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दिये जाने पर उनको समय पर उपचार प्रदान होने अनेकों जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का संकल्प है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश में प्रतिदिन अनगिनत हादसे सिर्फ नियमों की अनदेखी की वजह से होते हैं। संयमित रफ्तार और सतर्कता ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है। कहा कि यद्यपि यातायात माह का आज समापन हो रहा है, लेकिन जिला पुलिस आगे भी जागरूकता अभियान निरंतर जारी रखे जाएंगे, ताकि जिले का प्रत्येक नागरिक जिम्मेदार यात्री बन सके।
एक माह चलाए गए अभियान के अंतर्गत हेलमेट वितरण, अतिक्रमण निराकरण, विद्यालयों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख चौराहों, बाजारों में ट्रैफिक शिक्षण वाहन चेकिंग व प्रवर्तन कार्रवाई पुलिस टीम एवं समाजसेवियों ने व्यापक स्तर पर संचालित किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, समाजसेवियों और यातायात पुलिस टीम को मुख्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गोंड, क्षेत्राधिकारी गौरव उपाध्याय, एआरटीओ दयाशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, आरआई शिवकुमार, यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पीआरओ राहुल मिश्रा, नवोदय विद्यालय की प्राचार्य दैव्य श्रीवास्तव, समाजसेवी राहुल अग्रवाल, रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, शरद तिवारी, अल्ताफ हुसैन, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



