छतरपुर में दिलीप सिंह क्षत्रिय व उनके दोस्तों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, सुबह 9 बजे मस्तान शाह मैदान से आगे के लिए होंगे रवाना
मुरसलीन खान, छतरपुर । रन फॉर यूनिटी नशा मुक्ति का संदेश देते हुए हांथों में तिरंगा लेकर मो. रहीम दौड़ते हुए पन्ना से अजमेर तक जा रहे है। उनका उद्देश्य युवाओं को नशा से मुक्त कराना है और इसी उद्देश्य को लेकर वह इस यात्रा पर निकले हैं। मो रहीम बम स्किपिंग में इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
पन्ना निवासी मो रहीम नशा मुक्ति का संदेश लेकर पन्ना से दौड़ते हुए मंगलवार की रात छतरपुर पहुंंचे। उन्होंने बताया कि वह सुबह से अपनी दौड़ शुरू कर देते है और रात में विश्राम करते है। उन्होंने कहा कि पन्ना से उन्होंने अपनी दौड़ शुरू की थी और यह दौड़ अजमेर में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है लोग रास्तें में उनका फूल मालाओं से स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि वह रास्ते में युवाओं से मिलकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश देते है साथ ही उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणाम को भी उन्हें बता कर नशे से दूर रहने की अपील करते है। उन्होंने कहा कि इस नशा मुक्ति संदेश में पन्ना एसपी का भरपूर सहयोग मिला है। उनके साथ बाईक से अलीम बख्श, मोहम्मद कैश भी चल रहे है। मंगलवार को छतरपुर में दिलीप सिंह क्षत्रिय व उनके साथियों ने फूलमालाओं से मो. रहीम का स्वागत किया। वहीं बुधवार को सुबह 9 बजे मो रहीम मस्तान शाह मौदान से अपनी आगे की दौड़ शुरू करेंगे।


