छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में अवैध गैस सिलेंडरों एवं रिफिलिंग के विरुद्ध नौगांव एसडीएम जीएस पटेल के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार को नौगांव के बिलहरी गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 108 घरेलू गैस सिलेंडर भरे और खाली बरामद किए गए। जिन्हें कारोबारी द्वारा अवैध रूप से संग्रहित किया गया था। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए सिलेंडरों को जब्त करते हुए सम्बंधित पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार रमेश कॉल, खाद्य विभाग से ऋषि शर्मा उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

