Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पाली के शिक्षक का नशे में वीडियो वायरल, ग्रामीणों में रोष, अधिकारी बोले होगी कार्यवाही


बकस्वाहा। बकस्वाहा विकासखंड की नवीन प्राथमिक शाला मजरा टोला (पाली) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल के शिक्षक भगुंता अहिरवार का नशे में धुत होकर स्कूल आने और बच्चों को कॉलर पकड़कर बाहर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक रोजाना नशे की हालत में स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीईओ और बीआरसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां वीडियो में दिखी घटनाएँ सही पाई गईं।

ग्रामीणों का आरोप,स्कूल में ही शराब पीते हैं शिक्षक

गांव के हल्के भाई महेश यादव ने बताया शिक्षक भगुंता अहिरवार हमेशा नशे में रहते हैं। कई बार स्कूल में ही शराब पीते हैं। बच्चों को कॉलर पकड़कर बाहर निकाल देते हैं। हमारी बेटियां भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं, इसलिए डर रहता है। सरकार ऐसे नशेड़ी शिक्षक क्यों भेजती है, समझ नहीं आता।

बच्चों ने बताई दर्दनाक कहानी

स्कूल के छात्र विजय यादव और रानी ने बताया मासाब नशे में आते हैं और हमें दोपहर 1 बजे ही बाहर निकालकर खुद चले जाते हैं। कई बार स्कूल में ही शराब लाते हैं और पीते हैं। नशे में मारते भी हैं, इसलिए हम स्कूल आने से डरते हैं।

पहले भी नशे की वजह से हो चुके हैं निलंबित

जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षक भगुंता अहिरवार पहले भी बदसलूकी और नशे की वजह से विवादों में रहे हैं। मार्च माह में नीति आयोग की टीम जब निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंची थी, तब भी वे नशे की हालत में मिले थे।असभ्य व्यवहार के चलते उन्हें तत्काल निलंबित किया गया था। बाद में अक्टूबर में उनकी बहाली कर उन्हें प्राथमिक शाला पाली भेजा गया, लेकिन नशे की आदत नहीं बदली।

डीईओ का बयान होगी बर्खास्तगी की प्रक्रिया

जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शंकर पांडे ने बताया शिक्षक के नशे में स्कूल आने की शिकायत सही पाई गई है। उनके खिलाफ बर्खास्त करने की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad