दुबई में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन टीम(IABF) की तैयारियां: विश्व चैंपियनशिप में गौरव की उम्मीद
December 02, 2025
नई दिल्ली । दुबई में चल रही पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) की टीम ने आज शाम अपने पहले मुकाबले की तैयारी पूरी कर ली है। दुबई के आधुनिक प्रशिक्षण केंद्रों में पिछले दो हफ्तों से चल रहे कठोर अभ्यास सत्रों में भारतीय मुक्केबाज़ों ने शक्ति, गति और तकनीक पर विशेष ध्यान दिया। राष्ट्रीय कोचों की देखरेख में आयोजित इन सत्रों में बॉक्सर अपने फॉर्म को निखारते हुए मानसिक दृढ़ता भी बढ़ा रहे हैं। भारतीय टीम के साथ राकेश ठाकरान महासचिव ने कहा, “हम सभी ने दिन‑रात मेहनत की है और अब बस रिंग में उतरकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। आईएबीएफ के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस बार भारत को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने का अवसर है। उन्होंने सभी प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे भारतीय मुक्केबाज़ों को अपनी शुभकामनाएँ भेजें, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े। आज के पहले राउंड में कई युवा प्रतिभाएँ अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं, और दर्शकों को एक रोमांचक मुक्केबाजी का अनुभव मिलने की उम्मीद है। समर्थकों की ऊर्जा और कोचों की मार्गदर्शन से सज्जित यह टीम, आने वाले हर मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत की शान बढ़ाएगी, यह निश्चित है।
Tags

